No: --- Dated: Jan, 30 2017

 

Cabinet meeting held under the Chairmanship of the Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan today has given approval to increase 50 M.B.B.S. seats in Shayamshah Medical College-Rewa, 100 seats in Netaji Subhash Chandra Bose Medical College-Jabalpur and 100 seats in Mahatma Gandhi Memorial Medical College-Indore.

Similarly, an administrative approval has been given for Rs. 177 crore 55 lakh and Rs. 157 crore 57 lakh for construction of new medical colleges buildings in Chhindwara and Shivpuri respectively.

The cabinet has also decided to provide 334.584 hectare revenue land of Morena district on Rs. One lakh lease amount to the Defence Research and Development Organisation of Government of India, New Delhi.

Furthermore, an administrative sanction has been given by the cabinet for Rs. 3,400 crore towards upgradation of major district roads through Madhya Pradesh Road Development Corporation with the financial assistance of New Development Bank. Under the M.P. Major District Road Upgradation Project, 1503 kilometer long 57 roads will be upgraded. This project will be undertaken from 70 percent loan from the New Development bank and 30 percent share of the state government. This roads upgradation work will be completed in four years period.

The cabinet has given approval for creation a total of 79 posts on temporary basis including 28 posts of Assistant Supervisors and 51 posts of Data Entry Operator (contractual) at district presidents office of 51 districts for district level office (Local Election) of State Election commission.

Moreover the cabinet has decided to give financial assistance of Rs. 5000 per month from the month of June, 2016 to the patient Shri Shikariya resident of Moyda, Tahsil Badwani who became visually impaired due to infection in the eye camp held at Badwani in November, 2015.

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में आज श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में 50, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में 100, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में 100 एमबीबीएस सीट वृद्धि को मंजूरी दी है।

इसी प्रकार छिंदवाड़ा और शिवपुरी के नए चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए क्रमश: 177 करोड़ 55 लाख रुपए और 157 करोड़ 57 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

मंत्रि-परिषद ने भारत सरकार रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, नई दिल्ली को जिला मुरैना की कुल 334.584 हेक्टेयर राजस्व भूमि एक लाख रुपए भू-भाटक पर आवंटित करने का निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद ने लोक निर्माण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के माध्यम से न्यू डेव्हलपमेंट बैंक की सहायता से मुख्य जिला मार्गों के उन्नयन के लिए 3400 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। परियोजना में एम.पी. मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट में 1503 किलोमीटर लंबाई के 57 मार्ग का निर्माण होगा। परियोजना में 70 प्रतिशत न्यू डेव्हलपमेंट बैंक का ऋण तथा 30 प्रतिशत राज्य शासन का भाग है। इन मुख्य जिला मार्गों के उन्नयन का काम आगामी चार साल की अवधि में पूरा किया जायेगा।

मंत्रि-परिषद ने राज्य निर्वाचन आयोग के जिला स्तरीय कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) के लिए जिलाध्यक्ष कार्यालय में 51जिले के लिए सहायक अधीक्षक के 28 और डाटा एंट्री आपरेटर (संविदा) के 51 पद इस प्रकार कुल 79 पद के अस्थाई तौर पर सृजन की मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने नवम्बर 2015 में बड़वानी में आयोजित नेत्र शिविर में संक्रमण के कारण दृष्टि-बाधित हुए मरीज श्री शिकारिया निवासी मोयदा तहसील बड़वानी को जून 2016 से 5,000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश