No: एफ 5-13/2014/सात-1 Dated: Jan, 28 2014

विषय:- राजस्व विभाग की सेवा क्रमांक 4.13 भूमि का सीमांकन करना । 

1. सेवा का उद्देश्य:- इस सेवा का उद्देश्य भू-धारक की भूमि की सीमा संबंधी समस्याओं का सीमांकन के माध्यम से निराकरण करना है। भू-धारकों को अपने खेतों की सीमाओं के विवाद या क्रय के कारण सीमांकन की आवश्यकता होती है। 

2. पदाभिहित अधिकारी एवं समय-सीमा - इस सेवा के लिये तहसीलदार/अपर तहसीलदार/नायब तहसीलदार अपने अपने कार्यक्षेत्र में पदाभिहित अधिकारी होंगे। यह सेवा आवेदन प्राप्त होने की तिथि से 30 कार्य दिवस (वर्षाकाल, खेत में फसल खड़ी होने की स्थिति को छोड़कर) के अंदर दी जायेगी। 

3. आवेदन पत्र का प्रारूप:- इस सेवा के लिए कोई प्रारूप निर्धारित नही है, आवेदक आवेदन सादे कागज पर, स्वंय का विवरण, पता, संबंधित पटवारी हल्का, ग्राम, खसरा क्रमांक, भूमि का सर्वे नं0 व रकवा का उल्लेख करते हुये आवेदन प्रस्तुत करेगा। 

4. पात्रता की शर्ते:- हितबद्ध पक्षकार जिसके अन्तर्गत धारक/विधिक सलाहकार आवेदक हो सकता है।

5. आवश्यक दस्तावेज:-

1. खसरा नकल 

2. नक्शे की प्रतिलिपि

3. सीमांकन शुल्क राशि का बैंक का चालान (राष्ट्रीकृत बैंक) 

नोट- अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदक जो 10 एकड़ से कम कृषि भूमि धारण करते हैं, को सीमांकन शुल्क से छूट होगी।   

Full Document ⇓

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular