Posted on 11 Dec, 2017 7:23 pm

अंतर्विभागीय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के भूमि आवंटन के 13 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि ग्रामों में भूमि आवंटन के समय यह सुनिश्चित कर लें कि चरनोई के लिये भूमि आरक्षित है। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन से संबंधित सभी प्रकरण समय-सीमा में प्रस्तुत करें।

बैठक में मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था खादी ग्रामोद्योग भोपाल को प्रयोगशाला निर्माण के लिये भूमि आवंटित की गई है। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल भोपाल को खुजनेर और पचोर में निर्धारित राशि जमा करने पर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। जबलपुर विकास प्राधिकरण को आवासीय योजना के लिये पनागर तहसील के ग्राम बसहा में, विद्युत उप-केन्द्र के निर्माण के लिये जबलपुर जिले के ग्राम बिलहरी, खजरी और ग्राम तेवर में भूमि आवंटित की गई।

इसी प्रकार मंदसौर जिले की नगरपरिषद भानपुरा के कार्यालय भवन तथा शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिये भूमि आवंटित की गई है। कृषि उपज मण्डी के लिये बालाघाट जिले की लालबर्रा तहसील के ग्राम कनकी और ग्राम बकोड़ा, श्योपुर जिले के कृषि उपज मण्डी विजयपुर और कृषि उपज मण्डी नसरुल्लागंज से ग्राम राला में स्थापित करने के लिये जमीन आवंटित की गई है।

बैठक में प्रमुख सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डे, अपर सचिव श्री राजेन्द्र सिंह और आयुक्त मण्डी श्री फैज अहमद किदवई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent