Posted on 09 Dec, 2017 5:14 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 9, 2017, 17:00 IST
 

केन्द्र शासन ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए होने वाले पंजीयन एवं प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के चयन की अवधि 31 दिसम्बर, 2017 तक बढ़ा दी है। सभी कलेक्टरों से कहा गया है कि यदि उन्होंने अभी तक पुरस्कार के लिए पंजीयन नहीं करवाया है, तो वे भारत सरकार के पोर्टल www.darpg.gov.in के माध्यम से पंजीयन करवाएं।

केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए पोर्टल बनाया है। पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं ग्रामीण और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्राथमिकताओं में शामिल हैं। पुरस्कार लोक सेवा दिवस-2018 के समारोह में दिये जाएंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश