Posted on 22 Nov, 2017 5:37 pm

प्रदेश में कार्यरत संविदा पैरामेडिकल कर्मचारियों को दिये जाने वाले बोनस और वेटेज अंकों की गणना कर सूची आज विभागीय वेबसाइटwww.health.mp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। इसके लिये प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा समूह-05 के तहत पैरामेडिकल के रेडियोग्राफर, प्रयोगशाला टेक्नीशियन, नेत्र सहायक एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की सीधी भर्ती के लिये 15-16 अप्रैल 2017 को ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी।

मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अलिपिकीय संवर्ग सेवा (नियुक्ति तथा सेवा शर्तें) नियम 2002/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/ एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यरत संविदा पैरामेडिकल कर्मचारियों दिये जाने वाले बोनस और वेटेज अंकों की गणना की गई है।

यदि किसी संविदा कर्मचारी को कार्य के अनुभव के अनुसार अतिरिक्त बोनस या वेटेज अंक नहीं मिले हैं अथवा कम मिले हैं तो वे अपना अभ्यावेदन सभी अभिलेख सहित 28 नवंबर 2017 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। वे अभ्यावेदन कार्यालयीन समय में अपर संचालक प्रशासन स्वास्थ्य सेवायें, 5वाँ तल सतपुड़ा भवन, भोपाल में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। 28 नवंबर के बाद प्राप्त होने वाले अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। साथ ही इसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित संविदा कर्मचारी का होगा। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइटwww.health.mp.gov.inपर उपलब्ध है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent