Posted on 09 Dec, 2017 5:00 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 9, 2017

 

आज पन्ना जिला मुख्यालय में पंचम सिंह चौराहे पर सौरभ नामदेव की गार्मेंट की दुकान सभी के लिये जानी-पहचानी हो गई है। इस दुकान में सभी रेंज और वैरायटियों के कपड़े उपलब्ध हैं। उसकी दुकान से कोई भी ग्राहक 'बाद में आता हूँ कहकर' लौटता नहीं है। सौरभ की दुकान और व्यापार बेहतर चलने लगा है। अब सौरभ दुकान से न्यूनतम 18 से 22 हजार रुपये तक मासिक कमाई कर लेता है।

सौरभ की दुकान तो पुरानी है लेकिन पैसों की तंगी के कारण दुकान में माल नहीं रहता था। एक दिन सुबह-सुबह सौरभ को उसके एक मित्र ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के बारे में बताया सौरभ ने नगरपालिका परिषद् में सम्पर्क किया। कुछ औपचारिकताओं के बाद सौरभ को योजनान्तर्गत एक लाख रुपये का ऋण दो किश्तों में मिला।

सफलता की कहानी (पन्ना)

सौरभ की दुकान चलने से अब परिजन भी प्रसन्न हैं। साथ ही मित्रजन और आसपास की दुकानवाले भी। सौरभ अब सभी शिक्षित बेरोजगारों को योजना के बारे में बताता है। आवश्यक सहयोग भी करता है ताकि वे भी अपना रोजगार स्थापित कर बेहतर जीविकोपार्जन कर सके।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent