Posted on 24 May, 2017 6:53 pm

भोपाल : बुधवार, मई 24, 2017, 18:29 IST
 

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की पहल से प्रदेश के कपास उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें नान बी.टी. कपास बीज भारत सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर उपलब्ध होगा।

उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर, खरगोन तथा बड़वानी के कपास उत्पादक किसानों से नान बी.टी. कॉटन बीज की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही थी। उन्हें महाराष्ट्र की तुलना में तीन गुना अधिक कीमत पर यह बीज लेना पड़ता है। इस संबंध में किसानों ने जिला और राज्य स्तर पर अपनी समस्याएँ रखी थीं।

मंत्री श्रीमती चिटनिस ने मंत्री परिषद की बैठक में यह मामला उठाने के साथ-साथ किसान कल्याण विभाग को भी इस दिशा में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा था। परिणामस्वरूप किसान कल्याण विभाग ने प्रकरण को संज्ञान में लिया। प्रदेश के कपास उत्पादक सभी जिलों के बीज व्यापारियों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अनुसार ही बीज विक्रय के निर्देश दिये गये। संबंधित जिला कलेक्टर्स को भी बीज का विक्रय निर्धारित मूल्य पर करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश