Posted on 20 May, 2017 7:04 pm

भोपाल : शनिवार, मई 20, 2017, 17:53 IST
 

जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में फिल्टर प्लांट पर नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नगर में प्रतिदिन नागरिकों को पानी मिले, इसके लिए आज से ही सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी जुट जाएं। उन्होंने कहा कि 25 मई से शहर के नागरिकों को प्रतिदिन पानी मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि 26 मई को इसकी समीक्षा की जाएगी। रोजाना पेयजल आपूर्ति में विफल होने वालों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी और जन-प्रतिनिधि बेहतर समन्वय से कार्य करें और जनता के प्रति पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध रहें। दतिया शहर की आबादी सवा लाख के करीब है। अभी एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यह भी निर्देश दिए कि पेयजल वितरण की सभी व्यवस्थाएँ दुरूस्त की जाएं।

इस अवसर पर दतिया कलेक्टर और नगरपालिका अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent