Posted on 24 Jul, 2017 4:51 pm

 

म.प्र. की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी बनेगी आयोग की समितियाँ 

 

भोपाल : सोमवार, जुलाई 24, 2017, 16:31 IST
 

संयुक्त राष्ट्र संघ से संबद्ध संस्था आइनी द्वारा कोलकता में हुए दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पर हुए परिसंवाद में मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अन्य राज्यों में लागू करने का सुझाव दिया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने आयोग द्वारा महिला सशक्तीकरण, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के प्रयास, जमीनी स्तर पर महिलाओं की सहायता के लिये आयोग द्वारा जिलों में बनाये गये आयोग सखी और सहयोगी समितियों की जानकारी परिसंवाद में दी थी।

परिसंवाद में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की पूर्व जस्टिस सुश्री जयमाला मुखर्जी, कार्यक्रम संयोजक श्री हेनरी, देश के विभिन्न राज्यों के महिला आयोग, अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग, मानव अधिकार आयोग, बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश से आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े सदस्यगण श्रीमती गंगा उईके, श्रीमती प्रमिला वाजपेयी, श्रीमती सूर्या चौहान, श्रीमती संध्या राय, श्रीमती अंजू सिंह बघेल मौजूद थी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश