Posted on 27 Jun, 2017 7:13 pm

भोपाल : मंगलवार, जून 27, 2017, 18:44 IST
 

राज्य शासन ने पेंशनर और परिवार पेंशनरों को एक जनवरी, 2017 से महँगाई राहत 136 प्रतिशत की दर पर देने का निर्णय लिया है। बढ़ी हुई दर पर महँगाई राहत जनवरी-2017 की पेंशन, जो फरवरी माह में देय होगी, पर लागू होगी।

पूर्व में पेंशनर्स को 132 प्रतिशत की दर से महँगाई राहत दी जा रही थी। बढ़ी हुई महँगाई राहत दर 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी देय होगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश