Posted on 28 Mar, 2017 1:24 pm

 

भोपाल : मंगलवार, मार्च 28, 2017, 13:11 IST

 

विमुक्त, धुमक्कड़-अद्धधुमक्कड़ जनजाति के लिए विमुक्त जाति आवास योजना में इस वर्ष प्रदेश में 1050 आवास बनाये जायेंगे। आवास निर्माण के लिए विभागीय बजट में 6 करोड़ 30 लाख का प्रावधान किया गया है।

आवास निर्माण के लिए हितग्राही को 60 हजार रूपये अनुदान तथा 10 हजार रूपये की राशि श्रम अनुदान के रूप में उपलब्ध करवायी जायेगी। प्रदेश में 51 जातियाँ विमुक्त, धुमक्कड़ एवं अर्द्धधुमक्कड़ जाति के रूप में मान्य की गई है। इनमें से 21 विमुक्त, 30 धुमक्कड़ एवं अर्द्ध-धुमक्कड़ जाति के रूप में मान्य है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent