Posted on 17 Oct, 2017 6:04 pm

 

सुल्तानिया जनाना चिकित्सालय में नवजात शिशु देखभाल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से प्रसव कक्ष के पास नवजात शिशु देखभाल इकाई स्थापित की गई है। इकाई में 4 रेडियेन्ट वार्मर एवं 2 फोटो थैरेपी मशीन हैं। जन्म के समय नवजात शिशु को सांस लेने में कठिनाई होने पर नवजात पुनर्जीवन सेवाएँ, पीलिया एवं संक्रमण का उपचार, कम वजन के शिशु के लिए आहार एवं तापीय सुरक्षा इकाई के माध्यम से दी जाएगी।

भोपाल चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध सुल्तानिया जनाना चिकित्सालय में प्रति वर्ष लगभग 14 हजार सामान्य एवं 4 हजार सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव किये जाते हैं। नवजात शिशु की देखभाल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए यहाँ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से नवजात शिशु देखभाल इकाई स्थापित की गई है।

नवजात शिशु देखभाल इकाई का संचालन कमला नेहरू बाल चिकित्सालय भोपाल का शिशु रोग विभाग, सुल्तानिया जनाना चिकित्सालय के अधीक्षक और प्रसूति विभाग के सहयोग से सुनिश्चित करेगा। इकाई के लिए नामांकित सेवा प्रदाताओं का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से किया जाएगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent