No: -- Dated: Jul, 04 2023

बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2023

जबकि बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली 2021 पहले बनाई गयी थी.

जबकि, उस नियमावली के कुछ खण्ड अव्यावहारिक होने के दृष्टि से,

जबकि, नियम - 4 में खोजबीन समिति एवं नियम -5 में चयन समिति का प्रावधान अनावश्यक प्रतीत होता है क्योंकि दोनों समितियों में कुछ सदस्य सामान्य होने एवं नियुक्ति प्राधिकार ही चयन प्राधिकार होने के कारण,

जबकि, उपर्युक्त और अन्य व्यावहारिक कठिनाईयों को देखते हुए नियमावली 2021 तैयार होने के बाद विधि पदाधिकारियों की वचनबद्धता में बहुत अधिक प्रगति नहीं हो सकी है,

जबकि परिणामतः नये सिरे से नयी नियमावली बनाना आवश्यक है,

इसलिए अब भारत के संविधान के अनुच्छेद-162 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार के राज्यपाल, भारत के उच्चतम न्यायालय पटना उच्च न्यायालय, जिला/अनुमण्डलीय न्यायालयों, अन्य विधि न्यायालयों, न्यायाधिकरणों इत्यादि के लिए बिहार राज्य में पारदर्शी, निष्पक्ष एवं वस्तुपरक रीति से बिहार राज्य के विधि पदाधिकारियों की वचनबद्धता प्रक्रिया का उपबंध करने तथा उनकी वचनबद्धता, पारिश्रमिक कर्तव्य एवं अन्य निर्बंधन और शर्तों को विनियमित करने तथा उससे संबंधित एवं उसके आनुषंगिक विषयों के लिए निम्नलिखित नियमावली बनाते है -

1. संक्षिप्त नाम एवं प्रारंभ -

(1) यह नियमावली बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली 2023 कही जा सकेगी। 

(2) यह राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से प्रवृत होगी।

For the Latest Updates Join Now