No: 4319 Dated: Mar, 02 2023

बिहार उत्‍कृष्‍ट खिलाडियों की सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023

भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल, राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति हेतु निम्नलिखित नियमावली बनाते हैं :-

1. संक्षिप्त नाम, विस्तार एवं प्रारम्भ -

यह नियमावली "बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023" कही जा सकेगी।

(ii) इसका विस्तार सम्पूर्ण बिहार राज्य में होगा ।

(iii) यह राजपत्र में इसके प्रकाशन की तिथि से प्रवृत्त होगी ।

2. परिभाषाएँ -

इस नियमावली में जब तक किसी संदर्भ में अन्यथा अपेक्षित न हो :-

(i) "नियमावली" से अभिप्रेत है "बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023" |

(ii) "सरकार" से अभिप्रेत है बिहार सरकार ।

(iii) "वर्ष" से अभिप्रेत है वित्तीय वर्ष अर्थात् पहली अप्रैल से अगले वर्ष के 31 मार्च तक ।

(iv) "नियुक्ति प्राधिकार" से अभिप्रेत है संबंधित सेवा / संवर्ग नियमावली में परिभाषित नियुक्ति प्राधिकार ।

(v) "उत्कृष्ट खिलाड़ी से अभिप्रेत है बिहार राज्य के वैसे खिलाड़ी जो बिहार राज्य के मूल निवासी हों, जिन्होंने भारत वर्ष की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक प्राप्त किया हो / सहभागिता की हो / किसी राज्य की ओर से राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक प्राप्त किया हो।

(vi) "व्यक्तिगत स्पर्धा से अभिप्रेत है वैसी स्पर्धा, जिसमें व्यक्तिगत प्रदर्शन से उपलब्धि प्राप्त की गयी हो।

(vii) "दलीय स्पर्धा" से अभिप्रेत है वैसी स्पर्धा, जिसमें एक से अधिक खिलाड़ियों द्वारा एक दल के रूप में खेलते हुये उपलब्धि प्राप्त की गयी हो ।

(viii) "भारत वर्ष का प्रतिनिधित्व से अभिप्रेत है बिहार राज्य के मूल निवासी जो भारत देश का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में करने वाले खिलाड़ी हैं।

For the Latest Updates Join Now