No: -- Dated: Sep, 13 2023

बिहार कारा हस्तक, 2012

Bihar Prison Mannual-2012 in Hindi

अध्याय -1

प्रारंभिक

1. संक्षिप्त नाम, विस्तार प्रारंभ और लागू होना - कारा अधिनियम, 1894 की धारा 59 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा बिहार कारा हस्तक, 1925 को अधिक्रमित करते हुए राज्य सरकार, बिहार राज्य में काराओं के प्रशासन हेतु निम्नलिखित हस्तक बनाती है--

i. यह हस्तक बिहार कारा हस्तक 2012 कहा जा सकेगा।

ii. इसका विस्तार सम्पूर्ण बिहार राज्य में होगा तथा यह राज्य के सभी काराओं पर लागू होगा

iii. काराओं, इसके कर्मचारीवृंद (स्टाफ) सभी तरह के बंदियों तथा विधि की निवारक धाराओं के अधीन नजरबंदों का प्रशासन और प्रबंधन इन नियमों द्वारा शासित होगा

iv. यह तुरंत प्रवृत्त होगा तथा राज्य सरकार द्वारा कारा के प्रशासन से संबंधित विषयों पर निर्गत कोई विद्यमान आदेश, निदेश अथवा अधिसूचना में अन्तर्विष्ट अथवा निर्दिष्ट किसी असंगत अथवा प्रतिकूल नियमों पर यह अभिभावी होगा।

English Version

For the Latest Updates Join Now