No: 9/16646 Dated: Dec, 04 2014

संख्या-9/नि0-18-1/2014सा०प्र०16646/ भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल, राज्य के चयनित खेल विधाओं के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति हेतु निम्नाकित नियमावली बनाते

1. संक्षिप्त नाम, विस्तार एवं प्रारम्भ:- (i) यह नियमावली "बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली, 2014" कहीं जा सकेगी।

    (ii) इसका विस्तार सम्पूर्ण बिहार राज्य में होगा ।

    (ii) यह तुरत प्रवृत्त होगी ।

2. परिभाषाएँ :- इस नियमावली में जब तक किसी संदर्भ में अन्यथा अपेक्षित न हो :(i) "नियमावली' से अभिप्रेत है बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली. 2014;

    (ii) "सरकार" से अभिप्रेत है बिहार सरकार;

    (iii) "वर्ष:" से अभिप्रेत है वित्तीय वर्ष अर्थात् पहली अप्रैल से अगले वर्ष का 31 मार्च तक;

    (iv) “नियुक्ति प्राधिकार" से अभिप्रेत है संबंधित सेवा/संवर्ग नियमावली में परिभाषित नियुक्ति प्राधिकार;

    (v) "चयनित खेल विधा' से अभिप्रेत है अनुसूची-1 में वर्णित खेल प्रतियोगिताओं में शामिल की गयी खेल विधायें । उक्त खेल विधाओं में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना की अनुशंसा पर राज्य सरकार के द्वारा आवश्यकतानुसार समय-समय पर संशोधन किया जा सकेगा ।

    (vi). "प्रतियोगिता" से अभिप्रेत है अनुसूची-1 में वर्णित प्रतियोगिता । उक्त सूची में राज्य सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार समय-समय पर संशोधन किया जा सकेगा।

    (vii) "व्यक्तिगत स्पर्धा" से अभिप्रेत है वैसी स्पर्धा, जिसमें उपलब्धि व्यक्तिगत प्रयास से प्राप्त की गई हो;

    (viii) "टीम स्पर्धा" से अभिप्रेत है वैसी स्पा , जिसमें उपलब्धि एक से अधिक खिलाड़ियों के द्वारा एक खेल टीम के रूप में प्राप्त की गई हो;

    (ix) "राज्य के प्रतिनिधित्व" से अभिप्रेत है बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी;

    (x) "विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व" से अभिप्रेत है बिहार राज्य के अंतर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी ।

 

Full Document