No: 21/11399 Dated: Aug, 24 2018

1. संक्षिप्त नाम, विस्तार एवं प्रारंभ -(1) यह नियमावली " बिहार तकनीकी सेवा आयोग चयन प्रक्रिया नियमावली, 2018" कही जायेगी। 
     (2) इसका विस्तार संपूर्ण बिहार राज्य में होगा। 
     (3) यह तुरंत प्रवृत्त होगी। 
2. परिभाषा :- जब तक कोई बात, विषय या संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो, इस नियमावली में :-
     (i) " विभाग" से अभिप्रेत है सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, 
     (ii) " संबंधित प्रशासी विभाग" से अभिप्रेत है अधियाचना भेजने वाला और नियुक्ति करने वाला विभाग, 
     (iii) " आयोग' से अभिप्रेत है बिहार तकनीकी सेवा आयोग, 
     (iv) " अनुसूची" से अभिप्रेत है बिहार तकनीकी सेवा आयोग अधिनियम, 2014 के साथ संलग्न अनुसूची। 
     (v) “ऑनलाईन आवेदन" से अभिप्रेत है आयोग द्वारा विज्ञापित पदों के विरुद्ध प्राप्त ऑनलाईन आवेदन। 
3. (1) आयोग द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग अधिनियम, 2014 की अनुसूची में उल्लिखित पदों के लिए विज्ञप्ति प्रति वर्ष प्रकाशित की जाएगी।
     (2) उक्त अधिनियम, 2014 की अनुसूची में यथा सम्मिलित तकनीकी पदों पर चयन हेतु आयोग द्वारा ऑनलाइन (Online) आवेदन आमंत्रित किया जायेगा।
     (3) समान शैक्षणिक अर्हता वाले पदों के लिए आयोग द्वारा समेकित रूप से एक ही Online आवेदन प्राप्त किया जा सकेगा।

Full Document