No: 3454 Dated: Feb, 28 2024

Probation period of Bihar Government Servants Rules, 2024

बिहार सरकारी सेवक की परिवीक्षा अवधि नियमावली, 2024

भारत-संविधान के अनुच्छेद-309 के परन्तुक के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल, नव-नियुक्त सरकारी सेवकों की परिवीक्षा अवधि के संदर्भ में निम्नलिखित नियमावली बनाते हैं:-

1. संक्षिप्त नाम, विस्तार एवं प्रारम्भ - (1) यह नियमावली "बिहार सरकारी सेवक की परिवीक्षा अवधि नियमावली, 2024 कही जा सकेगी।

  (2) इसका विस्तार सम्पूर्ण बिहार राज्य में होगा।

  (3) यह तुरंत प्रवृत्त होगा ।

2. परिभाषाएँ - जब तक कि संदर्भ में अन्यथा अपेक्षित न हो इस नियमावली में

(i) "राज्य सरकार" से अभिप्रेत है बिहार राज्य सरकार;

(ii) "सरकारी सेवक" से अभिप्रेत है, संबंधित सेवा/संवर्ग नियमावली में विहित प्रावधानों के आलोक में बिहार सरकार की सेवा में नव नियुक्त व्यक्ति (बिहार न्यायिक सेवा को छोड़कर);

(iii) "नियुक्ति प्राधिकार' से अभिप्रेत है संबंधित सरकारी सेवक द्वारा धारित पद हेतु गठित सेवा/संवर्ग नियमावली में यथानिर्धारित नियुक्ति प्राधिकार;

(iv) "संवर्ग नियंत्री प्राधिकार से अभिप्रेत है संबंधित सरकारी सेवक द्वारा धारित पद हेतु गठित सेवा/संवर्ग नियमावली में विहित संवर्ग नियंत्री प्राधिकार;

(v) विभाग से अभिप्रेत है इस नियमावली के अधीन विचाराधीन सरकारी सेवक का नियंत्री विभाग;

(vi) "आयोग' से अभिप्रेत है बिहार लोक सेवा आयोग / बिहार तकनीकी सेवा आयोग / बिहार कर्मचारी चयन आयोग अथवा बिहार सरकार द्वारा सरकारी सेवकों की नियुक्ति हेतु गठित कोई अन्य आयोग;

(vii) केन्द्रीय परीक्षा समिति से अभिप्रेत है विभिन्न पदों पर नियुक्त सरकारी सेवकों के लिये विभागीय परीक्षा के संचालन एवं नियमन हेतु राजस्व पर्षद के नियंत्रणाधीन केन्द्रीय परीक्षा समिति;

(viii) "विभागीय परीक्षा से अभिप्रेत है संबंधित सरकारी सेवक द्वारा धारित पद के लिए केन्द्रीय परीक्षा समिति द्वारा यथानिर्धारित विभागीय परीक्षा;

For the Latest Updates Join Now