No: 18-11162 Dated: Aug, 08 2012

बिहार सरकार 

सामान्य प्रशासन विभाग

संकल्प

विषयः- सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसाइटी की शासी परिषद् के पुनर्गठन के संबंध में

         राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक तंत्र के मजबूती के लिए सतत् परामर्श, बौद्धिक विकास, प्रशासन की सर्वोत्तम व्यवस्था तथा नागरिक केन्द्रित प्रशासनिक व्यवस्था के विकास के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की संकल्प संख्या 12670 दिनांक 22.11.2011 द्वारा सुशासन केन्द्र एवं सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसाइटी का गठन किया गया है।

 2.    सुशासन केन्द्र के कार्यकलाप का राज्य सरकार की शासन व्यवस्था से गहरा संबंध होगा तथा राज्य सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रशासनिक तंत्र के आधुनिकीरण, उन्नयन, नई तकनीक के उपयोग, सरकारी प्रक्रियाओं के सरलीकरण इत्यादि विषयों पर इस केन्द्र को कार्य करना होगा । इस प्रसंग में समुचित मार्गदर्शन एवं निर्देश हेतु सोसाइटी में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता वांछनीय है । ज्ञातव्य हो कि समरूप व्यवस्था सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसाइटी हैदराबाद में भी है जहाँ शासी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री होते हैं । राज्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन संबंधित विषयों पर भी सुशासन केन्द्र अध्ययन कर उसकी बेहतरी के लिए अनुशंसाएं कर सकेगा । इस दृष्टिकोण से वित्त मंत्री को भी सदस्य नामित करना अधिक व्यवहारिक होगा । चुंकि सोसाइटी का अधिकांश कार्य ई-गवर्नेस से संबंधित है. अत: प्रधान सचिव/सचिव, सूचना प्रावैधिकी विभाग को भी सदस्य बनाया जाना आवश्यक है ।

Full Document