No: 581/2023/50-2/1134838/ Dated: Mar, 01 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है।

योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं को 1000 रुपये की राशि प्रति माह उनके स्वयं के आधार लिंक्ड - डीबीटी-इनेबल्ड बैंक खाते में जमा की जाएगी। योजना का विस्तृत स्वरूप संलग्न परिशिष्ठ 'क' अनुसार है। जिलों से अपेक्षा है कि वह इन निर्देशों के अनुरूप योजना के जिले के अंदर सफल क्रियान्वयनं हेतु विस्तृत एवं सूक्ष्म कार्य योजना बनाएँ ताकि योजना का सफल क्रियान्वयन हो एवं इसके उद्देश्य की पूर्ति हो ।

1. पात्र महिलाओ के फॉर्म (आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र) भरवाना 

1.1. योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र महिलाओं के संलग्न परिशिष्ठ 'ख' अनुसार फॉर्म (आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरे जाने हैं।

1.2. छपे फॉर्म आयुक्त महिला बाल विकास कार्यालय से प्राप्त किए जाएँ तथा ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालयों में आवश्यक संख्या में उपलब्ध कराये जाएँ। फॉर्म स्थानीय स्तर भी छपवाए जा सकते हैं।

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular