No: 777 Dated: Oct, 25 2021

पेंशन एवम सेवांत लाभ/नई पेंशन योजना से सम्बंधित लम्बित मामलों के समीक्षा हेतु सभी विभाग के नोडल पदाधिकारी की दिनांक- 27.10.2021 को बैठक के संबंध में

निदेशानुसार उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के क्रम में कहना है कि माह अक्टूबर, 2021 में पेंशन एवं सेवान्त लाभ के लम्बित मामलों से संबंधित विषयों पर सभी विभाग के नोडल पदाधिकारी की बैठक पूर्व निर्धारित तिथि में परिवर्तन करते हुए दिनांक-27.10.2021 को संलग्न सूची के अनुसार आहूत की गयी है । यह बैठक वित्त विभाग के Ground floor पर कमरा नं0-126 सभा कक्षा में होगी।

वित्त विभाग द्वारा निर्धारित विहित नये प्रपत्रों (I to V) में भरकर मासिक प्रतिवेदन बैठक के एक सप्ताह पूर्व (दो प्रति में) भेजना सुनिश्चित किया जाय ।

नये प्रपत्र (I to V) वित्त विभागीय पत्रांक-499, दिनांक 03.09.2020 द्वारा सभी विभागों को उपलब्ध करा दिया गया है । प्रपत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि एक वर्ष पूर्व एवं पांच वर्ष पूर्व के लंबित मामले की सूची उपलब्ध कराना है । अतएव प्रपत्र में उक्त निदेश के आलोक में ही वांछित सूचना उपलब्ध करायी जाय ।

भविष्य निधि निदेशालय/कार्यालयों के स्तर पर लम्बित मामलों की सूची लेखा संख्या अंकित कर विभागीय पत्रांक/दिनांक सहित मासिक प्रतिवेदन के साथ (दो प्रति में) देना सुनिश्चित किया जाय ।

बैठक में विचारणीय विषय निम्नांकित है -

(क) मुख्यालय स्तर पर/क्षेत्रीय कार्यालयों/निदेशालयों के मृत कर्मियों के पेंशन एवं सेवान्त लाभ के स्वीकृति की स्थिति । 

(ख) विभागीय स्तर पर पेंशन अदालत का आयोजन । 

(ग) तीन माह से अधिक समय से लम्बित पेंशन एवं सेवान्त लाभ के मामलों में विलम्ब के लिए दोषी पदाधिकारी/कर्मचारी पर कृत कार्रवाई की सूचना । 

(घ) जिला भविष्य निधि कार्यालयों/भविष्य निधि निदेशालय में सेवा निवृत्त/मृत कर्मियों के लम्बित अंतिम निकासी के मामले ।

 

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular