No: 720/R-915/2020 Dated: Aug, 09 2021

Procedure for Release of funds under the Centrally Sponsored Schemes(CSS) and monitoring Utilization of the funds released

सन्दर्भ:- 1. वित्त विभाग का परिपत्र क्रमांक 539/आर-915/2020/ब-1/चार, दिनांक 18/06/2021 

2. वित्त विभाग का परिपत्र क्रमांक 607/आर-915/2020/ब-1/चार, दिनांक 09/07/2021 

3. वित्त विभाग का परिपत्र क्रमांक 645/आर-915/2020/ब-1/चार, दिनांक 23/07/2021 

संदर्भित पत्र क्रमांक-2 द्वारा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं (Css) की प्रक्रिया के सुचारू संपादन हेतु SNA एवं Implementing Agencies के खाते बचत बैंक खाते के रूप में संधारित करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। 

उक्त पत्र में आंशिक संशोधन करते हुए लेख है कि केवल SNA के बैंक खातों को बचत बैंक खाते के रूप में संधारित किया जाना है जबकि Implementing Agencies के खाते उसी बैंक में zero-balance subsidiary accounts (with clearly defined drawing limits) के रूप में खोल कर SNA के बैंक खाते से लिंक करते हुए आहरण सीमा निर्धारित की जावे ।

 

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular