No: 638/R 1703/11 Dated: Jul, 20 2021

लोक वित्त से वित्त पोषित (Publicly Funded) कार्यक्रमों, योजनाओं एवं परियोजनाओं के परीक्षण तथा प्रशासकीय अनुमोदन की प्रक्रिया

Process of testing and administrative approval of publicly funded programs, schemes and projects

 

संदर्भ: - 1. मध्य प्रदेश शासन, वित्त विभाग का पत्र कंमाक 347/ आर. 1703/चार/ब-1/2012, दिनांक 31/03/2017 

2. वित्त विभाग का पत्र कंमाक 255/आर. 1703/चार/ब-1/2012, दिनांक 16 जून 2020

उपरोक्त संदर्भित पत्रों के द्वारा योजनाओं/परियोजनाओं की निरंतरता केन्द्रीय वित्त आयोग की आवार्ड अवधि के लिए प्राप्त करने के संबंध में प्रकिया का निर्धारण किया गया था। वर्तमान में 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर वित्तीय वर्ष 2021-26 के लिए संसाधनों की उपलब्ध की अनुशंसायें की गई है। 

उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा विचारोपरांत निर्णय लिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में समस्त ऐसी योजनाएं जो पूर्व में संदर्भित परिपत्र कंमाक-1 के अनुसार सक्षम स्तर से स्वीकृत है, जिनको बंद करने का निर्णय ना किया हो एवं/या शून्य बजट प्रावधान ना हो वो दिनांक 31/12/2021 तक के लिए निरंतर मान्य की जायेंगी। इसके पश्चात् की अवधि के लिये योजनाओं/परियोजनाओं की निरन्तरता हेतु पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे। 

2/ वित्तीय वर्ष 2021-22 में नवीन योजनाओं/पुनरीक्षित योजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया के संबंध में संदर्भित परिपत्र कंमाक-1 की कंडिका-4 एवं 5 अनुसार कार्यवाही की जाये। 

 

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular