No: 9470 Dated: Oct, 20 2023

स्कीम स्क्रीनिंग समिति के स्तर पर नई स्कीमों की स्वीकृति के सम्बंध में

राज्य में क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित नई स्कीमों की समीक्षा हेतु विभागीय संकल्प संख्या-9391 दिनांक 25.11.2019 द्वारा विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में स्कीम स्क्रीनिंग समिति गठित है, जिसका कार्यकाल विभागीय संकल्प संख्या 3168 दिनांक 03.04.2023 द्वारा दिनांक 31.03.2024 तक विस्तारित है।

2. संदर्भित संकल्प (यथा, संख्या-3168 दिनांक 03.04.2023) की कंडिका-5 के अनुसार उक्त संकल्प की कंडिका-4 में अंकित कतिपय विषय से संबंधित स्कीम को छोड़कर अन्य सभी नई स्कीम, जिसकी अनुमानित लागत 5.00 करोड़ से ऊपर और ₹15.00 करोड़ तक हो की स्वीकृति हेतु स्कीम स्क्रीनिंग समिति के अनुशंसा की आवश्यकता का प्रावधान है।

3. सम्यक विचारोपरान्त उपर्युक्त कंडिका-5 को निम्नवत् संशोधित किया जाता है:- "इस प्रकार उपर्युक्त कंडिका-4 में वर्णित विषय/स्कीम को छोड़कर अन्य सभी नई स्कीम जिसकी अनुमानित लागत ₹5.00 करोड़ से ऊपर और ₹15.00 करोड़ तक हो की स्वीकृति हेतु स्कीम स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। ₹5.00 करोड़ तक के स्कीम की स्वीकृति के लिए स्कीम स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा की आवश्यकता नहीं होगी।"

4. वित्त विभागीय संकल्प संख्या-3168 दिनांक 03.04.2023 के अन्य प्रावधान यथावत् रहेंगे ।

5. प्रस्ताव में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular