No: एफ 19-65/2021/1/4 Dated: Nov, 26 2021

समस्त शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा खपत में कम से कम 10 प्रतिशत विद्युत बचत सुनिश्चित करने के संबंध में

उपरोक्त विषयांतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया कि प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों की ऊर्जा खपत में कम से कम 10 प्रतिशत की बचत की जावे। इसके लिए निम्न सुझावों पर कार्यवाही की जा सकती है :

1. कार्यालय में जरूरत न होने पर उपकरण को मुख्य स्विच से स्विच ऑफ करें। 

2. कार्यालय से जाते समय समस्त विद्युत उपकरणों को स्विच ऑफ करें। 

3. कार्यालयों में सामान्य बल्ब की जगह गुणवत्तायुक्त एल.ई.डी. बल्ब का उपयोग करें, जो सामान्य बल्ब अपेक्षा विद्युत की बचत करते हैं एवं अधिक समय तक खराब भी नहीं होते हैं।

4. कार्यालयों में दिन के समय कम बल्ब, न्यूनतम आवश्यकतानुसार उपयोग करें। 

5. कंप्यूटर में स्क्रीन सेवर का उपयोग न करते हुए स्क्रीन सेवर की जगह ब्लैंक (Blank) पर सेटिंग करें इससे बिजली की बचत होगी। 

6. एयर कंडीशनर (ए.सी.) को आदर्श तापमान पर सेटिंग करें एवं यदि आवश्यक न हो तो एयर कंडीशनर का उपयोग न करें। 

7. कम्प्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर, कोपियर को स्लीप मोड में सेटिंग करें, जिससे विद्युत की बचत होगी। 

8. कार्यालय में पंखे को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का उपयोग करें।

9. यथासंभव टास्क लाईट का इस्तेमाल करें, ना कि पूरे कमरे कि बिजली जलाएं।

कृपया यह सुनिश्चित करें कि शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा का अपव्यय न हो। यह भी अपेक्षा है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने आवासों में भी ऊर्जा की कम से कम 10 प्रतिशत बचत करें। उपरोक्तानुसार 10 प्रतिशत अपेक्षा न्यूनतम है, इसे और अधिक बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

 

 

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular