No: प.नि.स./शा.स./वि.रा./ 2020 Dated: Jun, 11 2020

राजस्थान सरकार 

वित्त (राजस्व) विभाग 

क्रमांक : प.नि.स./शा.स./वि.रा./ 2020 जयपुर, दिनांक: 11.06.2020 

 

समस्त अधिकारी गण (संलग्न सूची), 

राजस्थान लेखा सेवा। 

विषयः- वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदनो का शीघ्र अवलोकन करने बाबत। 

उपरोक्त विषयान्तर्गत निर्देशानुसार लेख है कि कार्यालय शासन सचिव, वित्त (राजस्व) को प्राप्त वार्षिक कार्य मूल्याकन प्रतिवेदनों में वित्त विभाग द्वारा निर्धारित चैनल प्रक्रिया के अनुरूप वांछित/ आवश्यक पूर्तियां पूर्ण हो चुकी हैं। सम्बधित अधिकारी द्वारा कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प. 13(51)का./क-1/गो.प्र./2012 दिनांक 22.2.2013 के अनुसार वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया है का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना अपेक्षित हैं। 

अत: संलग्न सूची में अंकित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि कृपया दो माह की अवधि में वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदनो का अवलोकन करने का कष्ट करें। वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन अवलोकन हेतु कमरा नं. 4119, निजी सचिव, कार्यालय शासन सचिव, वित्त (राजस्व), शासन सचिवालय जयपुर में उपस्थित होने का कष्ठ करे । कार्यालय दूरभाष संख्या:- 0141-2227711. 

यदि आपके द्वारा निर्धारित समायावधि (2 माह) में वार्षिक कार्यमूल्यांकन प्रतिवेदनों का अवलोकन नहीं किया जाता है तो कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प. 13(51) का. /क-1/गो.प्र./16 दिनांक 31.05.2017 की पालना में दो माह पश्चात अपने वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदनो का अवलोकन सीधे ही कार्मिक (क-1/गो.प्र.) विभाग में करने का श्रम करे। 

 

आज्ञा से, 

(निलेश शर्मा) 

संयुक्त शासन सचिव

Actual Document

Recent Circular