No: F 11-01/2004/1/9 Dated: Feb, 08 2022

शाखाओं और अनुभागों का नियमित एवं औचक निरीक्षण

संदर्भ - इस विभाग का समसंख्यक ज्ञाप दिनांक 06.09.2004 एवं 16.11.2016

उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित परिपत्रों का अवलोकन करें। 

सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग तीन क्रमांक - 6 में दिये गये अनुदेशों के परिपेक्ष्य में विभागाध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यालयों के निरीक्षण हेतुं दौरा किये जाने के संबंध में विस्तृत निदेश विभागीय परिपत्र दिनांक 06.09.2004 द्वारा जारी किये गये थे। इन अनुदेशों एवं निर्देशों के होते हुए भी नियमित निरीक्षण नहीं होने से अधीनस्थ कार्यालयों में लंबित कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाती है, तथा आमजन को असुविधाजनक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। 

2. अपेक्षा है कि इस शिथिलता को तत्काल दूर किया जावे। साथ ही अधीनस्थ कार्यालयों/शाखाओं और अनुभागों का नियमित एवं औचक निरीक्षक किया जावे । फील्ड में भी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण आपसे अपेक्षित है। 

3/ निरीक्षणों की मॉनिटरिंग के लिये पोर्टल एवं डैशबोर्ड का कार्य मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। ऑनलाईन रिपोर्टिग लागू होने तक अर्द्ध शासकीय पत्र के द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रेषित करें।

 

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular