No: एफ 21-1/2012/1-3 Dated: Feb, 17 2020

छत्तीसगढ़ शासन 

सामान्य प्रशासन विभाग 

मंत्रालय, महानदी भवन, 

नवा रायपुर,अटल नगर, जिला-रायपुर 

क. एफ 21-1/2012/1-3 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 17/02/2020 

 

प्रति, 

शासन के समस्त विभाग, 

अध्यक्ष, राजस्व मंडल, छत्तीसगढ़, बिलासपुर, 

समस्त विभागाध्यक्ष, 

समस्त संभागायुक्त, 

समस्त जिलाध्यक्ष, 

छत्तीसगढ़। 

 

विषयः- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का अठारहवाँ वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2018-19 में की गई टीकायें एवं सुझाव । 

---0---

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने "अठारहवाँ वार्षिक प्रतिवेदन 2018-2019' में, विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक एवं गोपनीय चरित्रावलियों का समय पर न लिखे जाने के संबंध में होने वाली समस्याओं की ओर शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए लेख किया है कि विभागीय पदोन्नति के लिए प्रपत्र एवं चेकलिस्ट निर्धारित है, किन्तु अनेक विभागों द्वारा चेकलिस्ट के अनुसार प्रस्ताव आयोग को नहीं भेजे जाने से, बार-बार पत्राचार करना पड़ता है, जिससे समिति की बैठक आयोजित करने में विलंब होता है। विभागों द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक से संबंधित आवश्यक अभिलेख, प्रमाण पत्र, वार्षिक गोपनीय चरित्रावलियों की उपलब्धता की जानकारी आदि आयोग को, प्रस्ताव के साथ ही भेजे जाने चाहिए। पदोन्नति समिति की बैठकों के आयोजन में मुख्य बाधा वांछित गोपनीय प्रतिवेदनों की अनुपलब्धता, वरिष्ठता संबंधी विवादों/अभ्यावेदनों का निराकरण नहीं हो पाने से उत्पन्न होती है। 

2/ इस संबंध में सभी विभागों का ध्यान सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पार्श्व में अंकित ज्ञापनों की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसमें आयोग द्वारा प्रस्तुत टीकाओं/ सुझावों पर समुचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं। किन्तु, आयोग के सोलहवें प्रतिवेदन से यह प्रतीत होता है कि शासन के निर्देशों के बावजूद विभागों द्वारा आयोग की अपेक्षानुसार कार्यवाही नहीं की जा रही है। 

3/ अतः आदेशानुसार पुनः निर्देश दिए जाते हैं कि आयोग के अठारहवें प्रतिवेदन में निहित सुझावों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

 

(एस.के.सिंह)

अवर सचिव, 

छत्तीसगढ़ शासन, 

सामान्य प्रशासन विभाग 

 

Full Document

Recent Circular