No: ----- Dated: Jan, 16 2015

Conduct of FM Phase-Ill auctions and migration (renewal) of Private FM Radio licenses from Phase-II to Phase-Ill 
 

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, today gave its approval for conduct of FM Phase-Ill auctions and migration (renewal) of Private FM Radio licenses from Phase-II to Phase-Ill in 69 existing cities for 135 channels. This will be on an ascending e-auction basis. Approval was also given to migration (renewal) of private FM Radio licenses from Phase-II to Phase-Ill on payment of migration fee according to TRAI recommendations. 

As of now, with the implementation of two phases of private FM Radio, namely Phase I (1999-2000) and Phase II (2005-06), there are 243 private FM channels in operation in 86 cities of the country, spanning 26 States and 3 Union Territories. 

The auction process will add an estimated revenue of over Rs. 550 crore to the National Exchequer on successful auctions of all proposed channels. Besides, it will beget the amount realized through the migration process which is dependent on the TRAI recommended formula, where migration fee is linked with the discovery of market prices through the FM Radio Phase III auction. 

Roll out of the first batch of FM Radio Phase III auction will provide more channels to listeners with richer content in 69 existing cities. 

 

एफएम तीसरे चरण की नीलामी और निजी एफएम रेडियो लाइसेंसों को चरण-2 से चरण-3 में स्‍थानांतरण (नवीनीकरण) को मंजूरी 
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज एफएम चरण-3 की नीलामी के आयोजन और 69 शहरों में काम कर रहे 135 चैनलों के निजी एफएम रेडियो लाइसेंसों को चरण-2 से 3 में स्‍थानांतरित (नवीकरण) को मंजूरी दे दी। यह नीलामी बढ़ते हुए क्रम में ई-नीलामी आधार पर आयोजित होगी। मंत्रिमंडल ने ट्राई की सिफारिशों के आधार पर स्‍थानांतरण शुल्‍क जमा करने पर निजी एफएम रेडियो लाइसेंसों को दूसरे चरण से तीसरे चरण में स्‍थानांतरित (नवीकरण) करने को भी मंजूरी दे दी है। 

वर्तमान में निजी एफएम रेडियो के दो चरण लागू हैं। ये हैं: पहला चरण (1999 से 2000) और दूसरा चरण (2005-06)। देश के 26 राज्‍यों और तीन केंद्र शासित क्षेत्रों के 86 शहरों में 243 निजी एफएम चैनलों का परिचालन जारी है।

इस सभी प्रस्‍तावित चैनलों की सफल नीलामी से सरकारी खजाने में 550 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा की राशि प्राप्‍त होने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा, इस राशि में ट्राई द्वारा सुझाए गए फॉर्मूले के तहत तीसरे चरण में स्‍थानांतरण (नवीनीकरण) से प्राप्‍त होने वाला शुल्‍क भी जुड़ जाएगा। ट्राई ने स्‍थानांतरण शुल्‍क को एफएम रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी के दौरान प्राप्‍त होने वाले बाजार मूल्‍य के साथ जोड़ा है। 

एमएफ रेडियो के तीसरे चरण के पहले बैच की नीलामी से 69 शहरों के वर्तमान श्रोताओं को और अधिक अच्‍छे कंटेंट वाले चैनल सुनने को मिलेंगे।