No: ----- Dated: Jan, 16 2015

Determination of Fair and Remunerative Price payable by sugar mills for 2015-16 sugar season 
 

The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA), chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has approved the Fair and Remunerative price of sugarcane payable by sugar mills for the 2015-16 sugar season to be fixed at Rs.230/- per quintal. This will be linked to a basic recovery rate of 9.5 percent, subject to a premium of Rs.2.42 per quintal for every 0.1 percentage point increase in recovery above that level. 

This decision will ensure a guaranteed price to cane growers. 

 

चीनी सत्र 2015-16 में चीनी मिलों के लिए गन्‍ने का वाजिब व लाभकारी देय मूल्‍य तय 
 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने आज चीनी मिलों द्वारा चीनी सत्र 2015-16 के दौरान अदा किए जाने वाले गन्‍ने का वाजिब व लाभकारी मूल्‍य निर्धारित कर दिया। इस सत्र के दौरान चीनी मिलें किसानों से 230 रूपए प्रति क्‍विंटल की दर से गन्‍ना खरीद सकेंगी। यह मूल्‍य 9.5 प्रतिशत की बेसिक रिकवरी दर से जुड़ा होगा। बेसिक रिकवरी दर में हर 0.1 प्रतिशत की वृद्धि पर चीनी मिलों द्वारा देय मूल्‍य में प्रति क्‍विंटल 2.42 रूपए की बढ़ोत्‍तरी हो जाएगी।

इस फैसले से गन्‍ना उत्‍पादकों को एक तयशुदा लाभकारी मूल्‍य दिलाना सुनिश्‍चित किया गया है। 

 

साभार - पत्र सुचना कार्यालय, भारत सरकार