No: ----- Dated: Dec, 05 2014

Indian Trusts (Amendment) Bill, 2014 
 

The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, today approved the introduction of the Indian Trusts (Amendment) Bill, 2014 in the current session of Parliament to amend section 20 and 20A of the Indian Trusts Act, 1882. 

The amendments are intended to provide the trustees greater autonomy and flexibility to take decisions on investment of trust money. This would enable the Central Government to notify securities or class of securities, for investment by trusts and to remove the outdated provisions occurring in section 20 of the Indian Trusts Act, 1882. 

 

भारतीय न्‍यास (संशोधन) विधेयक, 2014 
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय न्‍यास अधिनियम, 1882 की धारा 20 और 20ए में संशोधन करने के लिए भारतीय न्‍यास (संशोधन) विधेयक, 2014 को संसद के मौजूदा सत्र में पेश करने की मंजूरी दे दी है।

ये संशोधन न्‍यास के धन के निवेश के बारे में निर्णय लेने के लिए न्‍यासियों को अधिक स्‍वायत्‍ता और लचीलापन प्रदान करने के इरादे से किए जा रहे हैं। इससे केंद्र सरकार न्‍यास द्वारा निवेश के लिए प्रतिभूतियों या प्रतिभूतियों की श्रेणियों को अधिसूचित करने तथा भारतीय न्‍यास अधिनियम 1882 की धारा 21 के पुराने हो चुके प्रावधानों को हटाने में सक्षम होगी।