No: 0 Dated: Jan, 29 2013

Rs. 84.24 lakh sanctioned for treatment of 5 Govt. employees

Bhopal : Tuesday, January 29, 2013, 18:35 IST

 

A cabinet meeting chaired by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan here today sanctioned Rs. 84 lakh 24 thousand 646 to five government employees for treatment of serious diseases.

Administrative sanction worth Rs. 22 lakh has been given to Shri Arvind Sharma, head constable, Jeerapaur in Rajgarh district for liver transplant. He will be treated at Apollo Hospital, New Delhi.

Administrative sanction worth Rs. 12 lakh has been given to Shri Kapil, Forest Guard, Seoni for his son Dhruv Sanodiya’s bone marrow transplant (cancer treatment). He will be treated at Christian Medical College, Vellore, Tamil Nadu.

The cabinet gave administrative sanction for reimbursement of Rs. 10 lakh advance to Jaslok Hospital, Mumbai for treatment of Shri Inam Hussain Usmani, Assistant Grade-2, office of the District and Sessions Judge, Rewa for bone marrow transplant (cancer treatment).

Administrative sanction worth Rs. 21 lakh 61 thousand 223 was given by the cabinet to Shri Anil Kumar Kharhe, Deputy Director, Directorate of Horticulture & Farm Forestry, Bhopal for treatment of his daughter Kumari Anamika suffering from blood cancer. She will be treated at Apollo Hospital, Delhi.

The cabinet gave administrative sanction worth Rs. 18 lakh 63 thousand 423 for liver transplant to Shri S.K. Swami, Deputy Superintendent, Cental Jail, Bhopal.

D.K. Malviya

 

पाँच शासकीय कर्मचारियों को उपचार के लिए 84.24 लाख रुपये की स्वीकृति

Bhopal : Tuesday, January 29, 2013, 15:31 IST

 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में पाँच शासकीय कर्मचारियों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए 84 लाख 24 हजार 646 रुपये की सहायता स्वीकृत की गई।

श्री अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक, जीरापुर जिला राजगढ़ को स्वयं के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 22 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। उनका इलाज अपोलो अस्पताल नई दिल्ली में होगा।

श्री कपिल सनोड़िया, वन रक्षक सिवनी के पुत्र ध्रुव सनोड़िया के बोन मेरो ट्रांसप्लांट (केंसर रोग) के उपचार के लिए 12 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। उनका इलाज क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वैल्लोर, तमिलनाडु में होगा।

श्री इनाम हुसैन उस्मानी, सहायक ग्रेड-2, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय रीवा के बोन मेरो ट्रांसप्लांट (केंसर रोग) के जसलोक अस्पताल, मुंबई में इलाज के लिए अग्रिम रूप से 10 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

मंत्रि-परिषद् ने श्री अनिल कुमार खरहे, उप संचालक, संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, भोपाल को उनकी पुत्री कुमारी अनामिका के ब्लड केंसर के अपोलो अस्पताल दिल्ली में इलाज के लिए 21 लाख 61 हजार 223 रुपये की प्रतिपूर्ति की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की।

श्री एस.के. स्वामी, उप अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, भोपाल को स्वयं के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 18 लाख 63 हजार 423 रुपये के देयक भुगतान की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

दिनेश मालवीय