Updated: May, 28 2018

 

नियुक्ति (Appointment)

 

मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत विभागों में नियुक्तियां सामान्यत: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा की जाती है.  कतिपय विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार कुछ नियुक्तियां विभागीय स्तर पर परीक्षा आयोजित कर की जाती हैं. तथापि समस्त विभागों हेतु राजपत्रित पदों में नियुक्तियां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ही की जाती है . मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आरक्षित श्रेणियों के लोक सेवकों हेतु विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से भी नियुक्ति किए जाने का प्रावधान है. मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसी  लोक सेवक के सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रितों को भी अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है. सीधी भर्ती, विशेष अभियान तथा अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत की जाने वाली भर्तियों से संबंधित सर्कुलर हेतु क्लिक करें

‘नियुक्ति सम्बन्धी परिपत्र’

'अनुकम्पा नियुक्ति सम्बन्धी परिपत्र'