Updated: Aug, 04 2018

 

14. कुछ दशाओं में दत्तक माता का अवधारण -- (1) जहाँ कोई हिन्दू जिसकी पत्नी जीवित है, किसी अपत्य को दत्तक लेता है वहाँ वह दत्तक माता समझी जाएगी ।

(2) जहाँ दत्तक एक से अधिक पत्नियों की सम्मति से किया गया है वहाँ उनमें से सबसे पूर्व विवाहिता दत्तक माता समझी जाएगी और अन्य सौतेली माताएँ समझी जाएंगी ।

(3) जहाँ कोई विधुर या कुंवारा किसी अपत्य को दत्तक लेता है वहाँ ऐसी कोई पत्नी, जिससे वह तत्पश्चात् विवाह करे, दत्तक अपत्य की सौतेली माता समझी जाएगी।

(4) जहाँ कोई विधवा या अविवाहिता नारी किसी अपत्य को दत्तक लेती है वहाँ कोई पति, जिससे वह तत्पश्चात् विवाह करे, दत्तक अपत्य का सौतेला पिता समझा जाएगा ।

 

14. Determination of adoptive mother in certain cases - (1) Where a Hindu who has a wife living adopts a child she shall be deemed to be the adoptive mother.

(2) Where an adoption has been made with the consent of more than one wife, the senior most in marriage among them shall be deemed to be the adoptive mother and the others to be stepmothers.

(3) Where a widower or a bachelor adopts a child, any wife whom he subsequently marries shall be deemed to be the stepmother of the adopted child.

(4) Where a widow or an unmarried woman adopts a child, any husband whom she marries subsequently shall be deemed to be the stepfather of the adopted child.