Posted on 08 Jun, 2018 4:24 pm

 

मुख्यमंत्री  श्री  शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 10 जून को गेहूँ उपार्जन  की प्रोत्साहन राशि 265 रुपया किसानों के खातों  मे डाली जाएगी। इसके बाद 13 जून को मुख्यमंत्री  जनकल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा फिर जुलाई माह से पात्र लोगों को 200 रुपये महीना फ्लेट रेट पर विद्युत  आपूर्ति की जाएगी।  मुख्यमंत्री  गुरूवार 7 जून को रात्रि मे सीहोर जिले की रेहटी तहसील के गाँव खनपुरा  में जनसंवाद कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने यहाँ 14 करोड़ 9 लाख 31 हजार रुपये लागत  की रतनपुर उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इसके पूर्ण होने पर पाँच गाँव रतनपुर, सेमरी, खनपुरा, बोरी तथा डोंगरी की 1084 हेक्टेयर भूमि में स्प्रिंकल पद्धति से सिंचाई सुविधा  उपलब्ध होगी। उन्होंने लगभग पचास लाख रुपए लागत के 9 अन्य कार्यों  का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर लोक निर्माण और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत तथा अन्य  जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent