Posted on 15 Jun, 2018 4:55 pm

 

प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से लगाये जा रहे रोजगार मेलों में 14 जून को 5422 युवाओं को जॉब के ऑफर लेटर मिले। विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद ऑफर लेटर दिये गये। रोजगार मेला रीवा में 3313, सेंधवा में 460, दमोह में 1240, अशोकनगर में 229 और आगर-मालवा में 180 युवाओं का चयन किया गया।

वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया ने दमोह में आयोजित मेले में युवाओं से चर्चा कर उनकी रुचि के बारे में जानकारी ली।

रीवा में उद्योग, वाणिज्य एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मेले का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि पर्यटन रोजगार मेला विंध्य क्षेत्र के युवाओं के लिये रोजगार के नये द्वार खोलेगा। आगर-मालवा में टेक्सटाइल सेक्टर की विभिन्न कम्पनियों में युवाओं को रोजगार मिला। अशोकनगर में स्थानीय विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent