Posted on 19 Sep, 2018 3:49 pm

 

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु  राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला 20 सितम्बर को आर.सी.व्ही.पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्यप्रदेश भोपाल में आयोजित होगी। इस कार्यशाला में जिलों के समन्वयक पुलिस अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, निर्वाचन प्रक्रिया में लगे हुये विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार विधानसभा निर्वाचन 2018 में दिव्यांगजनों को मतदान के दौरान होने वाली असुविधाओं को खत्म करने के लिये विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन 2018 का लक्ष्य समावेशी, सुगम, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान रखा गया है। इस बार मतदाता परिचय पत्र के आधार पर बूथ लेवल पर दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकता के अनुसार मतदान केद्रों पर भी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। जिसके संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्वाचन प्रक्रिया में लगे हुये अधिकारी और कर्मचारीयों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent