Posted on 26 Oct, 2018 6:18 pm

 

विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये राज्य स्तरीय स्वीप गतिविधियों संबंधी बैठक एवं कार्यशाला 30 अक्टूबर को होटल लेकव्यू अशोका, श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित की गई हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया कि राज्य में संभाग स्तर पर स्वीप गतिविधियों की नियमित समीक्षा एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वीप के सघन अभियान के लिये समस्त संभागायुक्त, नगर निगम आयुक्त, संभाग स्तरीय स्वीप के नोडल अधिकारी और सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों को बुलाया गया है।

इसमें संभागीय, जिला एवं विधानसभा बूथ स्तर पर स्वीप कमेटी का गठन, स्टेट स्वीप कैलेण्डर के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन, दिव्यांगजनों के सुगम मतदान के लिए समितियों के गठन की जानकारी, दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, महिला सशक्तिकरण कार्य में संलग्न संगठनों का उन्मुखीकरण, पिंक पोलिंग बूथ का निर्धारण, महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसडर का सम्मेलन तथा शहरी उदासीनता एवं पलायन प्रभावित क्षेत्रों पर चर्चा की जायेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent