Posted on 14 Dec, 2014 12:44 am

5 lakh houses to be built for poor in state

Illegal colonies will be legalised and regularised 
CM Shri Chouhan inaugurates and lays foundation stones of works worth crores at Indore 

Bhopal : Saturday, December 13, 2014, 21:30 IST

 

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan has said that 5 lakh houses will be constructed for the poor in the state in next 5 years. He said that Rs. 8 crore will be allocated for installing GPS system in auto-rickshaws, vans, Tata Magic and other small vehicles in view of women’s safety in Indore. Shri Chouhan said that the state government is committed to ensuring respect, dignity and safety of women in the state. Shri Chouhan said that illegal colonies in the state will be legalised and regularised.

Chief Minister Shri Chouhan was laying foundation stones and inaugurating works worth crores of rupees at Indore today. Shri Chouhan laid foundation stone of a bridge costing Rs. 8 crore at Samwad Nagar. He also inaugurated a culvert costing Rs. one crore linking Gita Nagar with Paricharika Nagar. Urban Administration and Development Minister Shri Kailash Vijayvargiya, Mayor Shri Krishna Murari Moghe, Indore Development Authority’s Chairman Shri Shankar Lalwani, MLAs Shri Mahendra Hardia, Sushri Usha Thakur and Shri Sudarshan Gupta were present on the occasion.

Shri Chouhan said that special attention is being paid to urban development in the state. Process of metro rail in Indore is being undertaken at a rapid pace. A Rs. 375 crore project has been sanctioned to purify Khan river. It is being considered as to how Narmada water can be brought to Khan river. Shri Chouhan informed that 30 percent posts have been reserved for women in police recruitment also.

Minister Shri Kailash Vijayvargiya said that there will be no lack of budget for urban development. Adequate budget will be made available for it. The budget of state’s Urban Administration Department has been increased from Rs. 600 crore to Rs. 6000 crore. Shri Vijayvargiya informed that Indore is among 10 best cities in the country.

Virendra Singh Gour

 

 

प्रदेश में गरीब परिवारों के लिये 5 लाख मकान बनेंगे

अवैध कालोनियाँ वैध एवं नियमित की जायेंगी 
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इंदौर में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि पूजन 

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 13, 2014, 20:56 IST

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 5 वर्ष में गरीब परिवारों के लिये 5 लाख मकान बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर में चलने वाले आटो रिक्शा, वेन, टाटा मेजिक सहित अन्य छोटे लोक परिवहन वाहनों में जीपीएस लगाने के लिये 8 करोड़ रूपये दिये जायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार महिलाओं एवं बेटियों के मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिये कटिबद्ध है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अवैध कालोनियों को वैध एवं नियमित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर में करोड़ों रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन कर रहे थे। श्री चौहान ने इंदौर भ्रमण के दौरान संवाद नगर में साढ़े 8 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने गीता नगर से परिचारिका नगर को जोड़ने के लिये एक करोड़ की लागत से बनायी गयी पुलिया का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, सुश्री उषा ठाकुर तथा श्री सुदर्शन गुप्ता मौजूद थे।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शहरी विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इंदौर में मेट्रो रेल लाने की दिशा में तेजी से कार्यवाही जारी है। खान नदी को शुद्ध करने के लिये 375 करोड़ रूपये की योजना मंजूर की गयी है। खान नदी में नर्मदा का जल लाने की संभावनाओं पर विचार चल रहा है। श्री चौहान ने बताया कि पुलिस की भर्ती में भी महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये हैं।

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगरों के विकास में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। नगरीय विकास के लिये पर्याप्त बजट मुहैया करवाया गया है। प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग का बजट 600 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 6000करोड़ रूपये किया गया है। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर देश के 10 सर्वश्रेष्ठ शहर में से एक है।

वीरेन्द्र सिंह गौर

 

Recent