Posted on 20 May, 2016 4:28 pm

The Appointments Committee of the Cabinet has approved the following: 

1. Ms. Shalini Prasad, IAS (UP:1985), presently in her Cadre as Additional Secretary, Ministry of Power vice Shri Badri Narain Sharma, IAS (RJ:1985) on his appointment as Additional Secretary, Department of Revenue, Ministry of Finance. 

2. Ms. Madhulika P Sukul, IDAS (1982), presently in her Cadre as Additional Secretary, Department of Consumer Affairs, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution vice Shri G. Gurucharan, IAS (KN:1982) on his appointment as Secretary (Performance Management), Cabinet Secretariat. 

3. Shri Rajani Ranjan Rashmi, IAS (MN:1983), Additional Secretary, Department of Commerce, Ministry of Commerce and Industry as Additional Secretary, Ministry of Environment, Forest and Climate Change vice Shri Hem Kumar Pande, IAS (WB:1982) on his appointment as Secretary, Department of Official Language, Ministry of Home Affairs. 

4. Shri Girish Chandra Murmu, IAS (GJ:1985), Additional Secretary, Department of Expenditure, Ministry of Finance as Additional Secretary, Department of Financial Services, Ministry of Finance vice Ms. Snehlata Shrivastava, IAS (MP:1982) on her appointment as Secretary, Department of Justice, Ministry of Law and Justice. 

5. Ms. Amita Prasad, IAS (KN:1985), Joint Secretary, Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation as Additional Secretary, Ministry of Environment, Forest and Climate Change vice Shri Susheel Kumar, IAS (UP:1982) on his appointment as Secretary (Border Management), Ministry of Home Affairs. 

6. Shri Nikhilesh Jha, IAS (MN:1984), Additional Secretary, Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation as Additional Secretary and Financial Adviser, Department of Food and Public Distribution, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution vice Shri Prabhas Kumar Jha, IAS (UP:1982) on his appointment as Secretary, Ministry of Parliamentary Affairs. 

7. Shri U P Singh, IAS (OR:1985), Additional Secretary, Ministry of Petroleum and Natural Gas as Additional Secretary, Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation vice Shri Nikhilesh Jha, IAS (MN:1984) on his appointment as Additional Secretary and Financial Adviser, Department of Food and Public Distribution, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution. 

 

एसीसी नियुक्ति 
 
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निम्‍नलिखित नियुक्तियों को अनुमति प्रदान की है। 

1. सुश्री शालिनी प्रसाद, आईएएस (यूपी :1985) वर्तमान में अपने कैडर में अपर सचिव को विद्युत मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्‍त किया गया है। यह नियुक्ति श्री बद्री नारायण शर्मा, आईएएस (आरजे : 1985) के राजस्‍व विभाग, वित्‍त मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्‍त होने पर की गई है। 

2. सुश्री मधुलिका पी.सकुल, आईडीएएस (1982) वर्तमान में अपने कैडर में अपर सचिव को अपर सचिव, उपभोक्‍ता मामले के विभाग, उपभोक्‍ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक‍वितरण मंत्रालय में नियुक्‍त किया गया है। यह नियुक्ति श्री गुरूचरण, आईएएस (केएन : 1982) के सचिव (क्षमता प्रबंधन) कैबिनेट सचिवालय नियुक्त होने पर की गई है। 

3. श्री रजनी रंजन रश्मि, आईएएस (एमएन :1983) अपर सचिव, वाणिज्‍य विभाग, वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्‍त किया गया है। यह नियुक्ति श्री हेम कुमार पांडे, आईएएस (डब्‍ल्‍यूबी : 1982) के सचिव राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय नियुक्‍त होने पर की गई है। 

4. श्री गिरिश चंद्र मुर्मू, आईएएस (जीजे : 1985) अपर सचिव, व्‍यय विभाग, वित्‍त मंत्रालय की नियुक्ति वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर की गई है। यह नियुक्ति सुश्री स्‍नेह लता श्रीवास्‍तव, आईएएस (एमपी : 1982) के सचिव, न्‍याय विभाग, कानून एवं न्‍याय मंत्रालय नियुक्‍त होने पर की गई है। 

5. सुश्री अमिता प्रसाद, आईएएस (केएन : 1985) संयुक्‍त सचिव, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरूद्धार मंत्रालय की नियुक्ति पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर की गई है। यह नियुक्ति श्री सुशील कुमार, आईएएस (यूपी : 1982) के गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) नियुक्‍त होने पर की गई है। 

6. श्री निखिलेश झा, आईएएस (एमएन :1984) अपर सचिव, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरूद्धार मंत्रालय की नियुक्ति उपभोक्‍ता मामले के विभाग, उपभोक्‍ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक‍वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य एवं जन वितरण विभाग में अपर सचिव और वित्‍तीय सलाहकार के पद पर की गई है। यह नियुक्ति श्री प्रभाष कुमार झा, आईएएस (यूपी : 1982) के संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव नियुक्‍त होने पर की गई है।

7. श्री यू.पी. सिंह, आईएएस (ओआर : 1985) अपर सचिव, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की नियुक्ति अपर सचिव जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरूद्धार मंत्रालय में की गई है। यह नियुक्ति श्री निखिलेश झा, आईएएस (एमएन :1984) के उपभोक्‍ता मामले के विभाग, उपभोक्‍ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक‍वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में अपर सचिव और वित्‍तीय सलाहकार के पद पर होने के कारण की गई है। 

Recent