Posted on 19 May, 2016 1:12 pm

Foundation stone for states first 500-seater backward class girls hostel to be laid today

 

Bhopal : Thursday, May 19, 2016, 18:58 IST 

Lok Sabha Speaker Smt. Sumitra Mahajan will lay foundation stone of state's first 500-seater backward class girls hostel near Rau in Indore district at 4 pm on May 20. The function will be presided over by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan. Union Social Justice and Empowerment Minister Shri Thawarchand Gehlot will be guest of honour. Union Ministers of State Shri Vijay Sanpala and Shri Krishnapal Gurjar, state's Minorities Welfare Minister Shri Antar Singh Arya and Transport Minister Shri Bhupendra Singh will also be present.

The building estimated to cost Rs. 15 crore is expected to be completed in 2 years. Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan had announced establishment of one 500-seater backward class girls hostel each in Indore, Bhopal, Jabalpur and Gwalior districts. In the first phase, construction of this hostel is being set up in Indore. At programme venue, awareness camp will also be held and certificates will be distributed to skill development trainees.

Backward Classes and Minorities Welfare Department is conducting 100-seater post-matric backward class boys hostels in 35 districts. Buildings of hostels have been completed in 10 districts. Remaining 5 hostels are under construction and would be opened soon. In 48 districts of the state, 50-seater post-matric girls hostels and 2 more would be started from current academic session itself.

Sunita Dube

 

प्रदेश के पहले 500 सीटर पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास का शिलान्यास आज

 

भोपाल : गुरूवार, मई 19, 2016, 17:43 IST
 

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन 20 मई को इंदौर जिले में राऊ के पास असरावद खुर्द में शाम 4 बजे प्रदेश के पहले 500 सीटर पोस्ट-मेट्रिक कन्या छात्रावास का शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत विशेष अतिथि होंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वय श्री विजय सांपला और श्री कृष्णपाल गुर्जर, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

पन्द्रह करोड़ की लागत के छात्रावास का निर्माण कार्य 2 वर्ष में पूर्ण होने की संभावना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में एक-एक 500 सीटर पिछड़ा वर्ग पोस्ट-मेट्रिक कन्या छात्रावास निर्माण की घोषणा की थी। प्रथम चरण में इंदौर में निर्माण कार्य आरंभ हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर जागरूकता शिविर के आयोजन के साथ कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र का भी वितरण किया जायेगा।

वर्तमान में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 35 जिले में 100 सीटर पोस्ट-मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास संचालित हैं तथा 10 जिले में निर्माण पूर्ण हो चुका है। पूर्ण छात्रावासों को इसी शैक्षणिक सत्र से आरंभ किया जा रहा है। शेष 5 छात्रावास निर्माणाधीन हैं, जिनके पूर्ण होने पर उन्हें भी आरंभ कर दिया जायेगा। प्रदेश के 48 जिले में 50 सीटर पोस्ट-मेट्रिक कन्या छात्रावास संचालित हैं तथा 2 अन्य छात्रावास इसी शैक्षणिक सत्र से आरंभ हो जायेंगे।

सुनीता दुबे