Posted on 19 Jan, 2019 8:13 pm

 

प्रदेश में किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर, सीड-ड्रिल, प्लाऊ, रीपर, थ्रेशर, धान ट्रांसप्लांटर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर बढ़ा हुआ अनुदान आज से ही प्रदान करने के निर्देश किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मशीनरी स्कीम में पहले सामान्य कृषक को 40 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 25 हजार रुपये तक तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषक को 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 30 हजार रुपये तक दिया जाता था। अब कृषि यंत्रों पर वास्तविक मूल्य का 40 प्रतिशत अनुदान बड़े किसानों को तथा लघु, सीमान्त, महिला, अजा एवं अजजा वर्ग के किसान को वास्तविक मूल्य का 50 प्रतिशत दिया जाएगा।

कृषि मंत्री श्री यादव ने बताया कि अब कम्बाइन हार्वेस्टर तथा स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) जैसे बड़े कृषि यंत्रों पर भी कृषकों को अनुदान दिया जाएगा। अभी तक प्रदेश का किसान फसल निकालने के लिये अन्य प्रदेश के संसाधनों पर निर्भर रहता था। अब प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा नरवाई जलाने जैसी कुप्रथा भी नियंत्रित हो सकेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent