Posted on 14 Jan, 2019 7:00 pm

 

शिक्षा की मुख्य धारा कार्यक्रम 2019 के तहत राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा अल्पसंख्यक ड्राप आउट्स, जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक है, के लिये मुक्त शिक्षा पद्धति से पूर्व माध्यमिक परीक्षा (कक्षा-8वीं) आयोजन का निर्णय लिया गया है।

इस निर्णय से औपचारिक विद्यालयीन शिक्षा के ड्रापआउट्स को शिक्षा की मुख्यधारा में लाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार की कौशल विकास एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित कर विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकेगा।

सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित अध्यन केन्द्र के माध्यम से 15 जनवरी से 15 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। अध्ययन केन्द्रों की जानकारी मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.mpmb.org.in पर उपलब्ध है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent