Posted on 21 Jan, 2019 11:50 am

 

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 103 अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित अवधि में नहीं दिये जाने पर नोटिस जारी किया है।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि राज्य की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2,899 अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ा गया। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में निर्वाचन व्यय लेखा, परिणाम घोषणा के 30 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रस्तुत करना होता है। कुल 2,899 अभ्यर्थियों में से 2,796 अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा समय अवधि में जिलों में प्राप्त हो चुका है। इसकी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई। 103 अभ्यार्थियों को व्यय लेखा दाखिल नहीं करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किए गए। 2796 अभ्यथियों का निर्वाचन व्यय लेखा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर प्रदर्शित किया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​

Recent