Posted on 19 May, 2016 4:02 pm

Rear Admiral (Retd.) Josaia Voreqe Bainimarama, Prime Minister of Fiji, met Prime Minister Shri Narendra Modi today. 

The Prime Minister expressed his condolences for the loss of life in Fiji due to the Category 5 Cyclone Winston, which struck Fiji on 20 February 2016. The Prime Minister said that India stood ready to provide all possible assistance to Fiji in the rehabilitation and reconstruction efforts. 

Prime Minister Bainimarama thanked the Prime Minister for the US$ 1 million assistance and 45 tonnes of relief material provided by India in the immediate aftermath of the cyclone. 

The Prime Minister reaffirmed his commitment made at the 2nd FIPIC Summit in Jaipur in August 2015, to strengthen cooperation in Disaster Management with all Pacific Island countries, including through the establishment of a Space Technology Applications Centre for the region. 

The two leaders also discussed avenues for strengthening bilateral cooperation in solar and renewable energy, agriculture, education and health. 

 

फिजी के प्रधानमंत्री रियर एडमिरल (सेवानिवृत्‍त) जोसैया वोरेक बेनीमारामा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से भेंट की 
 
फिजी के प्रधानमंत्री रियर एडमिरल (सेवानिवृत्‍त) जोसैया वोरेक बेनीमारामा ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से भेंट की। 

प्रधानमंत्री ने 20 फरवरी, 2016 को फिजी में कहर ढाने वाले श्रेणी-5 के चक्रवात ‘विंस्टन’ के कारण वहां जान-माल को हुये भारी नुकसान के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत फिजी में पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के प्रयासों में अपनी ओर से हरसंभव मदद देने को तैयार है। 

प्रधानमंत्री बेनीमारामा ने चक्रवात के तुरंत बाद भारत द्वारा दी गई एक मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता और 45 टन की राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद किया। 

प्रधानमंत्री ने प्रशांत द्वीप के सभी तटवर्ती देशों के साथ आपदा प्रबंधन में सहयोग को मजबूत करने के लिए अगस्‍त, 2015 में जयपुर में आयोजित दूसरे एफआईपीआईसी शिखर सम्‍मेलन में खुद के द्वारा व्‍यक्‍त की गई प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की। इस क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग केन्‍द्र की स्‍थापना के जरिये आपसी सहयोग बढ़ाना भी इसमें शामिल हैं। 

दोनों नेताओं ने सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की। 

Recent