Posted on 15 Jan, 2019 8:10 pm

 

फसल ऋण माफी योजना का हुआ शुभारंभ 

 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत एवं कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज सागर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। मंत्रीद्वय ने इस मौके पर मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान की भी शुरूआत की।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह योजना किसानों को फसल ऋण से मुक्ति दिलवाने की शुरूआत है। कोई भी पात्र किसान इस योजना लाभान्वित होने से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता को परेशानी से बचाने के लिये हर हल्‍के में पटवारी की व्यवस्था दो माह में सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये प्रदेश स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। साथ ही पंचायत स्तर पर सहयोग के लिये पटवारी उपलब रहेंगे। श्री राजपूत ने बताया कि लोक सेवा केन्द्रों में लोगों की सुविधाओं के अनुरूप व्यवस्थाएँ निर्मित की जायेंगी। किसानों को परेशानी से निजात दिलाने की नैतिक जिम्मेदारी सरकार की है। इसके लिये प्रदेश में 16 फरवरी से लोक अदालतों का आयोजन भी किया जायेगा।

इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं भू-ऋण पुस्तिका का वितरण किया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से किसानों से फसल ऋण माफी के फार्म भरवाये और उन्हें पावती प्रदान की।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

 

Recent