Posted on 19 May, 2016 12:28 pm

Witness a Mahakumbh were everyone wishes to visit

CM Shri Chouhan extends best wishes to Simhastha-bound disabled persons 

Bhopal : Thursday, May 19, 2016, 16:16 IST
 

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan sent off disabled members of Blind Welfare Association and their family members for Simhastha, Ujjain from his residence here today. The disabled persons will take the holy dip and have Darshan.

Extending the disabled persons best wishes, the Chief Minister said that they are going to witness a Mahakumbh were everyone wishes to visit. Lakhs of devotees are visiting Simhastha everyday this time. In view of crowd, separate arrangements have been made for disabled persons for the holy dip. Kshipra water will purify body and soul. He invoked blessings of Lord Mahakal. The Chief Minister shook hands with disabled persons going for Simhastha Darshan and extended them best wishes.

Secretary Social Justice Shri Manohar Agnani and Director Shri Ajit Kumar were also present on the occasion.

 

ऐसे महाकुंभ के साक्षी बने जहाँ जाने की सब रखते इच्छा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंहस्थ जा रहे दिव्यांगों को दी शुभकामनाएँ 

भोपाल : गुरूवार, मई 19, 2016, 12:28 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर सिंहस्थ स्नान के लिये जा रहे दृष्टिहीन कल्याण संघ के दिव्यांग सदस्यों और उनके परिजनों को रवाना किया। ये दिव्यांग सिंहस्थ में स्नान और दर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे ऐसे महाकुंभ के साक्षी बन रहे हैं जहाँ जाने की सबकी इच्छा है। इस बार के सिंहस्थ महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन उज्जैन आ रहे हैं। भीड़ को देखते हुए उनके लिये अलग घाट पर स्नान की व्यवस्था की गई है। क्षिप्रा का पवित्र जल तन और मन को पवित्र करेगा। उन्होंने कहा कि महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंहस्थ दर्शन के लिये जा रहे दिव्यांगों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएँ दी।

इस दौरान सचिव सामाजिक न्याय श्री मनोहर अगनानी और संचालक श्री अजित कुमार भी उपस्थित थे।

एस.जे.

Recent