Posted on 20 Feb, 2018 4:24 pm

मध्यप्रदेश के मुंगावली और कोलारस विधानसभा उप चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे है। उप निर्वाचन वाले जिलों अशोकनगर और शिवपुरी में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए अब तक 3704 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये जा चुके है। इसी तरह 6 शस्त्र-लायसेंस को निरस्त किया गया है। दोनों जिलों में 36 अवैध शस्त्र/हथियार एवं 22 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं।

अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में आदर्श आचारण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 2983 प्रकरण पर कार्यवाही कर 2960 व्यक्तियों को बांउड-ओवर किया गया है, इनमें से 786 के विरुद्ध बाउंड ओवर का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की गई है। जिलों में अब तक 351 गैर जमानती वारंट की तामिली करवाई जा चुकी है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में वल्नरेबल मेपिंग के तहत 48 क्षेत्र चिन्हित कर गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले 66 व्यक्तियों की पहचान कर उन पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से निर्वाचन क्षेत्र में 16 नाके संचालित हो रहे हैं। सुरक्षा नाकों से वाहनों तथा व्यक्तियों को जाँच पड़ताल के बाद जाने दिया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent