Posted on 25 Jun, 2018 4:37 pm

 

आजीविका मिशन से जुड़कर पन्ना जिले की ग्राम पंचायत अहिरगुवा का ग्राम उड़की में शत-प्रतिशत परिवार रोजगार गतिविधियों से जुड़ गए है या फिर सीधे तौर पर कहे की गाँव में अब कोई बेरोजगार नहीं बचा है।

ग्राम उड़ी के 4 महिलाओं एक बुजुर्ग पुरुष द्वारा आजीविका मिशन का समूह गठित कर बचत और फिर रोजगार गतिविधि से जुड़कर घर से साबून का उत्पादन शुरू किया। इससे प्रेरित होकर आज गाँव के कुल 52 परिवारों के सभी स्त्री-पुरुष इन समूह से जुड़ गये है।

आजीविका मिशन को 2.15 लाख रुपये का ऋण दिया और 6 लाख रुपये के ऋण के लिये बैंक से लिंकेज कर दिया गया है। समूह के सदस्यगण वैज्ञानिक ढंग से खेती करने, सब्जी का उत्पादन करने, घर पर ही साबून निर्माण जैसी गतिविधियों से जुड़ गए है। युवाओं को रोजगार मेले और स्व-रोजगार प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया गया है। अब गाँव का हर व्यक्ति रोजगार शुदा हो गया है।

सक्सेस स्टोरी (पन्ना) विद्यार्थी

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent