Posted on 14 Jun, 2018 4:26 pm

 

राज्य शासन ने पहले से संचालित 2 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर 5 विषयों में नवीन कक्षाएँ और 3 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर 3 नई नये संकाय शुरू करने के स्वीकृति आदेश जारी किये हैं। इसके लिये 20 शैक्षणिक एवं 24 अशैक्षणिक कुल 44 पद सृजित किये गये हैं।

शासकीय अरण्य भारती महाविद्यालय बैहर, बालाघाट में स्नातकोत्तर विषय विज्ञान संकाय का रसायन शास्त्र शुरू करने सहायक प्राध्यापक का एक पद और शासकीय महाविद्यालय सौंसर, छिन्दवाड़ा में स्नातकोत्तर विषय कला संकाय का अर्थशास्त्र तथा विज्ञान संकाय का गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र शुरू करने सहायक प्राध्यापक के 4 पद स्वीकृत किये हैं।

बैतूल के आठनेर, मंडला के निवास और खरगौन के भीकनगांव में शासकीय महाविद्यालय में स्नातक में नवीन संकाय शुरू करने विज्ञान संकाय के विषय भौतिक, रसायन, गणित, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र शामिल किये गये हैं। प्रत्येक के लिये 5 शैक्षणिक और 8 अशैक्षणिक कुल 13 पद की मंजूरी भी दी गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent